जस्टिस वर्मा का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

                                     अजय कुमार गुप्ता                                    

मौदहा हमीरपुर।सुप्रीम कोर्ट में तैनात जस्टिस यशवंत वर्मा को विवादास्पद मामले और कथित भ्रष्टाचार में लिप्त होने की संभावना को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से प्रयागराज हाईकोर्ट भेजने का अब खुलकर विरोध होने लगा है।

   जस्टिस यशवंत वर्मा का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर मौदहा बार एसोसिएशन की ओर से भारत के कानून मंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा जिसमें बताया गया है जस्टिस वर्मा जब प्रयागराज उच्च न्यायालय में थे तब भी कई मामलों को लेकर विवादों में रहे हैं और जब उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो सर्वोच्च न्यायालय से पुनः प्रयागराज उच्च न्यायालय भेजा गया जो न्यायालय की गरिमा गिराने का काम है और लोगों का न्याय पालिका से भरोसा उठ रहा है।इसलिए जस्टिस यशवंत वर्मा का प्रयागराज उच्च न्यायालय में हुआ स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।इस दौरान बार एसोसिएशन मौदहा के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।