रोजगार मेले में आधा सैकड़ा से अधिक बेरोजगारों को किया गया जाब आफर
अजय कुमार गुप्ता
सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे के श्री नागा स्वामी बालिका डिग्री कॉलेज के प्रांगण में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न कंपनियों ने 52 छात्राओं को जॉब ऑफर किया।
बुधवार को कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें फ्रीडम एम्पलाईेबिलिटी अकादमी लखनऊ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस हमीरपुर,प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कानपुर व कृष्णा मारुति प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद की कंपनियां शामिल हुई। सभी कंपनियों ने छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रभा दीक्षित ने बताया कि फ्रीडम एम्पलाईेबिलिटी अकादमी लखनऊ के एचआर अभिनव श्रीवास्तव ने 10 छात्राओं को चयनित किया। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस हमीरपुर के एचआर आशीष ने तीन छात्राओं को चयनित किया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कानपुर के रामकिशोर ने 31 छात्राओं को चयनित किया।कृष्णा मारुति प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद के एचआर प्रद्युम्न अग्निहोत्री ने आठ छात्राओं को चयनित किया। उन्होंने बताया कि मेले में कुल 97 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें कंपनियों ने 52 छात्राओं का जाब ऑफर किया। इस मौके पर कालेज के शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment