ईद की पूर्व संध्या पर मुस्लिम समाज ने किया चेट्टी चंड जुलुस का स्वागत

                                         जी0 के0 खरे                                        

👉 सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की अद्भुत मिशाल हुई पेश ।

👉सिंधी समाज के मुरलीधर आहूजा ने मुस्लिम समाज को ईद के त्यौहार की मुबारकबाद देते हुए देश में अमन शांति और भाई चारे के लिए प्रार्थना की।

लखनऊ।सामाजिक सद्भाव भाईचारे की अद्भुत मिशाल पेश करते हुए आज मुस्लिम समाज से जुड़े लोगो एवं विशिष्ट नागरिकों द्वारा केसरबाग चौराहे पर झूले लाल जयंती पर आयोजित चेटी चंड जुलुस पर पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर साईं हरीश लाल जी का अत्यंत जोरदारी से स्वागत किया।ज्ञात हो प्रति वर्ष भगवान झूले लाल जिनको वरुण देवता का अवतार माना जाता हैँ के प्राकट्य दिवस पर सिंध समाज का नया वर्ष प्रारम्भ होता हैँ।इसी के उपलक्ष्य में चेटी चंड शोभा यात्रा  निकाली जाती हैँ।उक्त जुलुस शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ कैसरबाग पंहुचा जहाँ वरिष्ठ पत्रकार अजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,जुबेर अहमद परवेज अख्तर,संजय गुप्ता,समाज सेवी अब्दुल रशीद,मो मुख्तार,तौसीफ आलम,सुरेंद्र सोनकर,आरिफ़ मुकीम,रामबाबू, तौहीद आलम,अवधेश सोनकर,अमरजीत कुरील आदि मुख्य रूप से स्वागत कर्ताओ में रहे।इस अवसर पर सिंधी समाज के मुरलीधर आहूजा,मोहनदास लाधानी, विवेक लाधानी,वीरेंद्र खत्री,संजय जेसवनी,श्याम लाल कृष्णानी,अशोक मोतियानी,सतीश अथवानी,रतन मेघानी,अशोक चंदवानी,अनिल बजाज,सतेंद्र भवनानी,महेश दीक्षित,दर्शन लाल,साईं किशनलाल जी ने इस स्वागत पर मुस्लिम समाज एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कल आने वाले ईद के त्यौहार की मुबारकबाद देते हुए देश में अमन भाई चारे की प्रार्थना की।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान