नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म करने तथा एससी एसटी एक्ट में अभियुक्त को आजीवन कारावास
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर - थाना कुरारा में धारा-363,366,376 भारतीय दंड संहिता व 4 पोक्सो एक्ट व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट में अभियुक्त राममुनि पुत्र कामता कुशवाहा निवासी शिवनी थाना कुरारा जनपद हमीरपुर के विरुद्ध अभियोग 1मई 2016 को पंजीकृत किया गया। जनपद के आपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अभियोग मे जनपद के अभियोग मे अभियोजन विभाग से समन्वय करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किये जाने के फलस्वरुप आज न्यायालय विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट जनपद हमीरपुर द्वारा अभियुक्त राममुनि पुत्र कामता कुशवाहा उपरोक्त को दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास व 13 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।अभियुक्त वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाना व उसके साथ दुष्कर्म कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करना जैसा कार्य किया गया था।
Comments
Post a Comment