राज्यमंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : कुरारा क्षेत्र के सरसई गांव में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
भाजपा की प्रदेश सरकार के सेवा सुशासन और सुरक्षा के संकल्प के साथ पूरे हुए आठ वर्षों की उपलब्धियां गिनवाते हुए राज्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार आने से पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था गांव गांव गुंडों और माफिया का बोलबाला होता था अपराधी बेखौफ घूमते थे अब स्थिति ये है कि गुंडे माफिया जिलों में हैं आम लोग स्वाभिमान के साथ जी रहे हैं, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
तत्पश्चात घर घर भ्रमण कर लोगों से संपर्क किया तथा गत दिनों गंभीर बीमारी के चलते मृत हुए गांव निवासी गंगाचरण प्रजापति के घर जा कर परिजनों को मदद दिए जाने का आश्वासन दिया तथा वहां मौजूद एसडीएम को प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद दिए जाने हेतु निर्देशित किया कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष ज्ञानवेंद कुशवाहा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कामता कुशवाहा, ग्राम प्रधान रामबाबू प्रजापति, बालकरण सिंह, सुभाष पांडेय, पंकज राजावत, दीपक पांडेय, रोहित निषाद सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी तथा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मोहन कुशवाहा व संचालन दिनेश द्विवेदी ने किया।
Comments
Post a Comment