टी.बी.मुक्त घोषित कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व महात्मा गांधी की मूर्ति देकर किया गया सम्मानित
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, हमीरपुर में जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में टी.बी. मुक्त घोषित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति-पत्र एवं महात्मा गांधी जी की मूर्ति देकर सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थिति समस्त टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं गांधी जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया तथा जनपद के औद्योगिक घरानों जे.के. सीमेन्ट एवं रिमझिम इस्पात,भरुआ सुमेरपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित क्षय रोगियों को टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत पोषण पोटली देकर लाभान्वित किया गया एवं समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों से माह दिसम्बर 2025 तक जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त बनाये जाने हेतु अपील की गयी। चन्द्रशेखर शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित आईवीआरएस पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी तथा क्षय रोगियों को उचित पोषण आहार एवं समय से दवाइयों लेने एवं प्रधानों द्वारा प्रेरित करने की अपील की गयी।
डा. गीतम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कार्यक्रम में आये हुये औद्योगिक घरानों से क्षय रोगियों को समय से पोषण सामग्री वितरण किये जाने हेतु अपील की गयी। डा. बीपी सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा क्षय रोग के बारे में जानकारी देते हुये रोगियों को समय से दवा लेने तथा इलाज पूर्ण करने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद के समस्त उच्चाधिकारियों के साथ-साथ अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनटीईपी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों एवं निःक्षय मित्र के रूप में कार्य कर रहे औद्योगिक घरानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Comments
Post a Comment