जय प्रताप बने "उपश्रमायुक्त कानपुर"
जी0 के0 खरे
कानपुर, सहायक श्रम आयुक्त जय प्रताप को राज्यपाल महोदय द्वारा उप श्रमायुक्त के पद पर पदोन्नति करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में तैनात किया है जय प्रताप को कार्यालय श्रमायुक्त में उनके तैनाती स्थल पर ही प्रोन्नत कर दिया गया है। श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने जय प्रताप को उनके उप श्रमायुक्त पद पर प्रमोशन की बधाई दी।
Comments
Post a Comment