देश का ग्रोथ इंजन थीम पर तीसरे दिन आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
अजय कुमार गुप्ता
👉 सदर विधायक रहे समापन दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बतायीं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां।
👉 स्टॉलों का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को सौंपे प्रमाणपत्र।
हमीरपुर : सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक आठ वर्ष पूर्ण होने एवं केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, जनपद में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन समापन दिवस में भी चौरा देवी ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीसरे दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर डॉ.मनोज कुमार प्रजापति रहे।कार्यक्रम में विधायक सदर डॉ. मनोज प्रजापति, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार तिवारी, जिलाधिकारी घनश्याम मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद, ब्लॉक प्रमुख कुरारा ने देवी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों व अन्य लोगों ने महाकुंभ पर आधारित एवं प्रदेश की 8 वर्ष की उपलब्धियो पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन किया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं लखनलाल सांस्कृतिक दल द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियो पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर विधायक सदर व अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान,जिला विज्ञान क्लब द्वारा सम्मान, निपुण विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान,सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का सम्मान,कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
इस दौरान मा विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान,गरीब नौजवान एवं बेरोजगार को उनका अधिकार दिलाने,नारी सशक्तिकरण कि दिशा में नारी, सुरक्षा, स्वालम्बन एव सम्मान दिलाने प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क सहित समस्त आधारभूत सुविधाओं को मुहैया कराने तथा बिना किसी भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर बिगत 08 वर्षो में जो परिणाम दिया है। वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय एवं एतिहासिक है और हमारा प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ।
Comments
Post a Comment