खबर प्रकाशित होने के बाद जागा विभाग, डाली जा रही पाईपलाईन
अजय कुमार गुप्ता
सुमेरपुर हमीरपुर। ग्राम पंचायत पत्योरा डांडा के 200 घरों में नमामि गंगे योजना के आपूर्ति न होने की खबर छपने के बाद नींद से जागे नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों ने पानी पहुंचाने के लिए नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कराया है। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उम्मीद है कि जल्द ही ग्रामीणों को स्वच्छ जल मुहैया होगा।
नमामि गंगे परियोजना के तहत पत्योरा डांडा में सप्लाई हो रही है। लेकिन गांव के प्रजापति मोहाल के साथ शिवरामपुर डेरा, मलिहा ताला के करीब 200 घरों को पानी नसीब नहीं हो रहा था। इस खबर को 25 मार्च के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। खबर के प्रकाशित होने के बाद नींद से जागे नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों ने पानी से वंचित लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए पुरानी पाइपलाइन की जगह नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कराया है। कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने राहत महसूस की है। उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को स्वच्छ जल घर-घर मिलेगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद निषाद ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच रहा है। उन क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के लिए खबर छपने के बाद कार्य शुरू कराया गया है।
Comments
Post a Comment