कानपुर मेडिकल सेन्टर में लाभार्थी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार व जांच न किये जाने को लेकर अपर निदेशक को ज्ञापन

                                         जी0 के0 खरे                                        

कानपुर -पेशनर्स फोरम का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री ‌आनन्द अवस्थी के नेतृत्व में अपर निदेशक सी0जी0एच0एस0 रतनलाल नगर में जाकर मिला, अपर निदेशक को महामंत्री ने ज्ञापन देते हुए बताया कि कानपुर मेडिकल सेन्टर अस्पताल में सी0जी0एच0एस0 लाभार्थी से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किये जाने एवं नियमों के तज्ञत जांच न किये जाने के सम्बन्ध में निदेशक को सम्बोधित ज्ञापन की एक अतिरिक्त प्रति सौंपा, जिसमें उन्होंने उक्त अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही करने और उसको सी0जी0एच0एस0  द्वारा  अधिकृत अस्पतालों की लिस्ट से हटाने का अनुरोध किया महामंत्री द्वारा इस मामले की सूचना अपर निदेशक को पहले ही दे दी थी, महामंत्री ने चर्चा के दौरान सी0जी0एच0एस0 परिसर में लिफ्ट लगाने वाले मामले पर भी चर्चा किया और पूछा कि एक आदमी तो मर गया है और लिफ्ट लगाने के लिए और कितने आदमियों के ‌मरने का इन्तजार है निदेशक कार्यालय एवं सभी डिस्पेंसरियों में जो संविदा पर कर्मचारी तैनात हैं उनके मेडिकल कार्ड बनाने के मामले की चर्चा किया, महामंत्री ने कहा कि इतने दिन हो गये है अभी तक इनके मेडिकल कार्ड तक नहीं बने हुये है अतः इनके मेडिकल कार्ड अबिलम्ब बनवाये जाय, अपर निदेशक द्वारा जारी परिपत्र का किसी भी अस्पताल द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है क्योंकि किसी भी अस्पताल द्वारा बोर्ड ‌लगाकर सूचनाओं‌ को प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। 


अपर निदेशक ने तत्काल कानपुर मेडिकल सेन्टर एंव अभिषेक अस्पताल को नोटिस जारी कर आश्वासन दिया कि सी जी एच एस‌के लाभार्थी समय से हर सम्भव इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, प्रतिनिधि मंडल ने सत्यनारायण, बी एल गुलाबिया, रविन्द्र कुमार मधुर, ताराचंद,अवधेश श्रीवास्तव,ए के निगम,बी पी‌श्रीवास्तव, सुभाष भाटिया,आर पी श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान