तहसीलदार मौदहा ने की अनशनकारी पत्रकार से बातचीत

                                     अजय कुमार गुप्ता                                    

मौदहा हमीरपुर।क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दबंग भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर अनशन पर बैठा एक समाचार पत्र के संवाददाता की छठवें दिन तहसीलदार मौदहा अभिनव चंद्र ने अनशन स्थल गोल चबूतरे पर पहुंच कर काफी समय तक बातचीत की लेकिन अनशनकारी पत्रकार अभी भी दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ा हुआ है।जिससे अब दबंग भूमाफियाओं पर कार्यवाही होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।वहीं लोग दबी जुबान से भूमाफियाओं के रसूखदार होने के कारण कार्यवाही नहीं होने की बात कह रहे हैं।

    मौदहा कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी कमरुद्दीन ने कस्बे के हुसैनिया निवासी साबरा परवीन, सईद अहमद और दानिश इकबाल पर जबरन वसूली करने, उसे खड़ी फसल नहीं काटने देने सहित न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे के बाद धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने सहित अन्य मामलों को लेकर उनके सहयोगी डी-29कम्पनी के संचालक मुईनुद्दीन जुम्मू, आफताब सहित सिजनौडा निवासी वीरेंद्र कुमार के खिलाफ कार्यवाही को लेकर तहसील स्तर से लेकर मण्डल स्तर तक के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की थी लेकिन दबंग भूमाफियाओं के रसूख के चलते कार्यवाही नहीं होने से आहत संवाददाता सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित गोल चबूतरे पर अनशन पर बैठ गया।लेकिन अनशन के छठवें दिन शनिवार को तहसीलदार मौदहा अभिनव चंद्र ने गोल चबूतरे पर पहुंच कर अनशनकारी पत्रकार से बातचीत की जिसके बाद दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू होने की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है।

    वहीं अनशनकारी संवाददाता का कहना है कि उसने भूमाफिया के खिलाफ जो लड़ाई छेड़ी है वह उसे अंजाम तक पहुंचाने के बाद ही रुकेंगे और अगर यहां पर कार्यवाही नहीं होती है तो बहुत जल्द लखनऊ जाकर विधानसभा के बाहर अनशन शुरू करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।