हरसुंडी गांव मे नमामि गंगे योजना असफल, मानक विहीन कार्य दिखा सरकारी धन को लगाया ठिकाने

                                     अजय कुमार गुप्ता                                    

राठ: सरकार द्वारा हर घर जल योजना हरसुंडी गांव में सफल होती नहीं दिख रही। पेयजल के लिए अधिकांश ग्रामीण भटकते हैं। कई बार शिकायत करने पर भी सैकड़ो ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 

जलालपुर क्षेत्र के हरसुंडी गांव निवासी रोहित, शिवनंदन, रामस्वरूप, राम सजीवन यादव, रामेश्वर, विजय यादव, सुखदीन, राम अवतार, शत्रुघ्न, अजय तिवारी, रामाश्ररे अनुरागी आदि ने बताया कि सरकार द्वारा हर घर जल योजना नमामि गंगे योजना के अंतर्गत तीन साल पहले पानी की टंकी बनाई गई थी। विभाग ने पूरे गांव में पानी की पाइप लाइन भी डाली गई थी। ताकि गांव के प्रत्येक घर में पानी पहुंच सके।  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आधे गांव में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जाती है और कई घर पानी से वंचित रह जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के आसपास और परमेश्वरीदयाल के मकान से नीचे बस स्टैंड की ओर रहने वाले ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है दर्जनों ग्रामीणों  द्वारा शिकायत करने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि  पानी के लिए पाइप लाइन है लेकिन पानी न मिलने से परेशान है। ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। एसडीएम सरीला बलराम गुप्ता ने बताया कि जांच कराकर करवाई की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान