शराब पर आफर पर सरकार को घेरा, सौपा ज्ञापन

                                     अजय कुमार गुप्ता                                    

मौदहा हमीरपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शराब के बंपर ऑफर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश सरकार की शराब नीति के खिलाफ था, जिसमें एक बोतल के साथ एक फ्री की पेशकश की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने इसका तीव्र विरोध करते हुए राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मौदहा को सौंपा है। जिसमें जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि योगी सरकार शराब को बढ़ावा देकर प्रदेश के युवाओं और समाज को नुकसान पहुँचा रही है। पार्टी ने सरकार से मांग की कि शराब की बिक्री को नियंत्रित किया जाए और इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। पार्टी के नगर अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद ने कहा कि ऐसे बंपर ऑफर समाज के नशे की समस्या को और बढ़ावा देंगे, जो पहले से ही गंभीर है। आप जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि असली शराब घोटाला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हुआ है, सरकार को समाज के कल्याण के लिए काम करना चाहिए, न कि शराब जैसे नशे के कारोबार से राजस्व जुटाने के प्रयास। इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मौदहा को सौंप शराब के इस बंपर ऑफर को तत्काल बंद करने की मांग की है। इस दौरान जिला महासचिव सुनील शिवहरे, त्रिलोक चन्द्र, अत्रि यादव, आदित्य प्रजापति, अनिल विश्वकर्मा, मोहम्मद साबिर, नरेन्द्र कुमार, रविशंकर साहू, मोहम्मद अहमद, इमामुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।