विभाग के निर्देशों का हो शत प्रतिशत अनुपालन

                  गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज                   

फूलपुर।शासन की मंशा है कि कोई भी नौनिहाल आउट ऑफ स्कूल न रहे,शिक्षा और ज्ञान से वंचित न रहे,छात्रों को विभागीय सुविधाओं को प्रदान करने में कोई भी कोताही न हो।हम सभी इसके अनुपालन में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।इसके साथ ही निपुण विद्यालय,निपुण ब्लॉक,निपुण जनपद और निपुण प्रदेश बनाने को सच्चे मन से संकल्प लें।अगर इन सबकी सम्प्राप्ति हो गई तो भविष्य का भारत ज्ञानवान,कौशलवान और प्रबुद्ध होगा।उक्त बातें फूलपुर के नवागत बीईओ प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनके स्वागत को उपस्थित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों के मध्य कहीं।


महासंघ के जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि शिक्षक अपनी हर भूमिका में खरा उतरने का प्रयास करता है,विभाग और अधिकारियों को उनका योग्य मार्गदर्शक और संरक्षक बनने का कार्य करना चाहिये।ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर फूलपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नयी बुलंदियों पर ले जाने का कार्य करेंगे।उपस्थित पदाधिकारियों ने बुके,माल्यार्पण और उपहार से बीईओ का अभिनंदन किया।मौके पर महामंत्री राधेश्याम मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष मो.शहज़ाद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मौर्या,मिथिलेश मौर्या,कमला यादव,विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान