पटाखा बजाने पर विवाद करने से व्यापारियों में उबाल

                  गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज                   

सड़क पर उतरकर जताया विरोध, दुकान बंद कर तालाबंदी का ऐलान ।

आरोपियों को गिरफ्तार करने और एसीपी के समझाने पर दुकान खोलने को हुए राजी ।

 बहरिया/ प्रयागराज  : बहरिया बाजार में मंगलवार की रात पटाखा बजाने पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा विवाद करने से आक्रोशित  व्यापारियों ने बुधवार की सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर  सड़क पर उतरकर विरोध जताया और बाजार की सारी दुकानें बंद कर तालाबंदी का ऐलान किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है इसके बाद भी व्यापारी अड़े रहे। व्यापारियों के सड़क पर उतरने की जानकारी एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया को हुई तो वह भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से व्यापारियों को समझा बूझाकर बाजार की दुकानों को खुलवाया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


बहरिया कस्बा निवासी दीपचंद केसरवानी की बहरिया बाजार में मिठाई की दुकान है। उनके भतीजे राम जी केसरवानी को कुछ दिन पहले बेटा हुआ था। इसी खुशी में रात में दुकान के कर्मचारी पटाखा बजा रहे थे। दीपचंद के बेटे अंकित का आरोप है कि इसी दौरान समुदाय विशेष के कुछ युवक विवाद करने लगे। कुछ ही देर में उनके समर्थन में कई लोग लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर आ गए। इसके बाद दुकान में काम करने वाले कारीगर विधायक यादव को पीट दिया गया। बीच बचाव करने आए  लोगों से भी धक्का मुक्की की गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो मारपीट करने वाले भाग निकले। उधर घटना की जानकारी मिली तो व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता कमलेश पाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालचंद, केसरवानी, रमाशंकर गुप्ता, पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र साहू ,राजू साहू, दयाराम समेत अन्य व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। अंकित केसरवानी ने  एक दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर किसी तरह से व्यापारियों को रात में वापस किया। लेकिन बुधवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारी सड़क पर उतर आए और सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। व्यापारियों ने दुकान बंद कर तालाबंदी का ऐलान किया तो पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर थानाध्यक्ष महेश कुमार मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और बताया एक दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन व्यापारी सड़क पर जम रहे। मामला गंभीर होने पर एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया भी बहरिया पहुंचे और व्यापारियों को समझा बुझा कर दुकान खुलवाया। मामले में अंकित केसरवानी की तहरीर पर मोहम्मद अयान, टीपू, साहिल, मोनू, सुहेल चिकवा,फउवा सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।