डीएम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले,इस हेतु संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी व समस्या ना हो इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के लिए विभिन्न कार्यों को वित्तीय नियमो के अंतर्गत करने के निर्देश दिए। कहा कि क्रय कार्यो में वित्तीय नियमो का पूर्णतःअनुपालन किया जाय। जिलाधिकारी ने रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत किए गए क्रय कार्य व खर्च की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी अन्य सदस्य होंगे। यह समिति इस बात की जांच करेगी कि रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत जो भी कार्य एवं खर्च हुआ है।वह नियमानुसार हुआ है अथवा नही? इसके अलावा समिति यह भी देखेगी कि धनराशि खर्च करने से पूर्व सक्षम स्तर से उसका अनुमोदन लिया गया है अथवा नही ? जिलाधिकारी ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों को निर्धारित शासनादेश के अनुसार किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल की आई0सी0यू0 यूनिट संचालित करने हेतु प्रभावी ढंग से प्रयास करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए तथा अस्पताल में आयुष्मान हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाए। इस मौके पर विधायक सदर डॉ0 मनोज कुमार प्रजापति,सी0एम0ओ0 डॉ गीतम सिंह,सी0एम0एस0 महिला अस्पताल एवं सी0एम0एस0 पुरुष अस्पताल एवं रोगी कल्याण समिति के अन्य सदस्य जलीस खान आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment