विद्युत विभाग की टीम ने बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर :कस्बा कुरारा में विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। तथा ओटीएस योजना को सफल बनाने के लिए पंजीयन किया गया।कस्बा कुरारा में ओ टी एस योजना को सफल बनाने के लिए अधिशाषी अभियंता डी एन प्रसाद द्वारा अभियान चलाकर कस्बा के 56 उपभोक्ताओं के बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे गए जिसमे 42 लोगो द्वारा मौके पर ओ टी एस कराई गई।अधिशाषी अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया कि सरकार की इस योजना को सफल बनाए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।अधिक से अधिक लोग इस योजना में ओटीएस कराकर बिल भुगतान में मिल रही छूट का लाभ उठाए। टीम के साथ सी ए पवन कुमार, जे ई अभिषेक साहू,टीजीटू धर्मेंद्र कुमार एवं विद्युत स्टाफ मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।