कंटेनर की टक्कर से एक फैक्ट्री कर्मी की हालत गंभीर
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
सुमेरपुर/हमीरपुर : बुधवार को हाईवे पर गायत्री तपोभूमि के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं।
कुंडौरा निवासी रवि कुशवाहा 25वर्ष और अजय 24 वर्ष बाइक द्वारा कस्बे की एक फैक्ट्री में ड्यूटी करने जा रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे, कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने तपोभूमि के पास उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रवि कुशवाहा का बायां पैर बुरी तरह कुचल गया, जबकि अजय कुमार को हल्की चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत ई-रिक्शा से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रवि कुशवाहा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।
Comments
Post a Comment