उपजिलाधिकारी ने समुदायिक स्वस्थ केंद्र का किया निरीक्षण

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

सरीला (हमीरपुर) : जनपद के सरीला तहसील के उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-सरीला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 11 चिकित्सक व कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला द्वारा बताया गया कि अनुपस्थित स्वस्थ कर्मी अवकाश् पर हैं।वही इस दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर के अवलोकन किये जाने पर निरीक्षण के समय तक एक भी मरीज अपने इलाज हेतु नहीं आये हुये थे। तदुपरान्त उन्होंने लेवर रूम का निरीक्षण किया जहाँ  एक महिला रागिनी पत्नी अजय कुमार निवासी चण्डौत की डिलिवरी होना पाया गया है। उपर्युक्त महिला के तीमारदारों रामकुमारी निवासी चण्डौत से सुविधाएं व जानकारी किये जाने पर इलाज होना सही बताया गया तथा कोई परेशानी न होना बताया तीमारदारों द्वारा अस्पताल स्टॉफ के लिए अच्छा कार्य-व्यवहार बताया गया है। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान कक्ष खुला पाया गया तथा मौके पर अतुल कुमार (एएम) उपस्थित पाये गये तथा शिवचरन पुत्र सुन्दरलाल, ग्राम-पहरा इलाज हेतु उपस्थित थे। फार्मासिस्ट द्वारा अवगत कराया गया कि एण्टी वेनम एवं एण्टी रेबीज की वेक्सीन सहित अन्य दवाईयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की साफ–सफाई अच्छी पायी गयी।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान