गांव के रास्ते में नाली की व्यवस्था न होने के कारण जल निकासी की बनी समस्या

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

रास्ते में कीचड़ व जलभराव होने से लोगों के आवागमन में हो रही परेशानी।

हमीरपुर : कुरारा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर में गांव के रास्ते में नाली आदि की व्यवस्था न होने के कारण जल निकासी की समस्या बनी हुई है। तथा रास्ते में कीचड़ व जलभराव होने से लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम पंचायत में प्रधान की उदासीनता के चलते गांव के रास्ते में सीसी रोड व खड़ंजा की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गांव के मुख्य रास्ते कीचड़ व पानी से भरे रहने के कारण इस रास्ते से निकलने में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव निवासी बीरेंद्र,शिवा, रमेश कुमार,कलावती, रामकुमार,बरजोर सिंह आदि ने बताया कि गांव में प्रधान द्वारा नाली खंडंजा व सीसी रोड का निर्माण नही कराया जा रहा है जिससे रास्ते में जलभराव की स्थित बनी रहती है। तथा इसी दलदल भरे रास्ते से छोटे छोटे बच्चे विद्यालय आते जाते है।


जल निकासी की व्यवस्था न होने के काऱण पानी चारो तरफ फैल रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से कई बार की है। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। ग्रामीणों ने गांव में सी सी रोड का निर्माण कराए जाने की मांग खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार गुप्ता से की है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।