नगदी पार कर देने की तहरीर पीड़ित ने कुरारा थाने में दी

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर : कस्बा कुरारा के मांझा गांव निवासी ग्रामीण ने घर नकदी पार कर देने की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही किए जाने की मांग थाना पुलिस से की है।कस्बा के वार्ड सात निवासी लल्ली सिंह चौहान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि तीन दिन पूर्व बैंक से एक लाख दस हजार रुपया निकाल कर घर में रखे था तथा मकान निर्माण की व्यवस्था की थी पड़ोस में रहने वाला सीताराम अनुरागी मेरे घर में आया तथा बैठा रहा बैग में रखे रुपए मौका लगाकर पार कर दिए। जब उससे कहा तो वह मानने के लिए तैयार नही है। तथा गाली गलौज कर झगड़ा करने पर आमादा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।