मंदिर की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  


राठ/हमीरपुर : राजेश कुमार शर्मा उर्फ नीलू महाराज ने बताया कि रामलीला मंदिर के पास स्थित श्री रामगोपाल जी महाराज विराजमान मंदिर रोहनिया के संरक्षक व पुजारी हैं। बताया कि एक व्यक्ति को पुराने पुजारी ने मंदिर के मकान में रहने की जगह दी थी।नीलू महाराज ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने नगर पालिका को गुमराह करते हुए मकान में फर्जी तरीके से अपना नाम चढ़वा लिया। मंदिर के पानी के निकास को बंद कर दिया। उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मंदिर के हित में मंदिर के मकान व प्लाट का वाद हमीरपुर न्यायालय में दायर किया। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।आरोप लगाया कि आरोपी ने नगर पालिका के कर्मचारियों को गुमराह करते हुए असली तथ्य छिपाकर मकान बनवाने की अवैधानिक तरीके से स्वीकृति प्राप्त कर ली है। बताया आरोपी मंदिर के मकान को तोड़कर नया मकान बनाना चाहता है। जिससे मंदिर को अपूर्णनीय क्षति होगी। एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए फर्जी तरीके से ली गई भवन निर्माण की स्वीकृति खारिज किए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान