बन्नू इलेवन व कहली स्पोर्टिंग ने जीते मैच
गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज
★ सिसई सिपाह में खेला जा रहा राना कप सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट
मऊआइमा (प्रयागराज ) सिसई सिपाह में हो रहे राना कप सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को बन्नू इलेवन व कहली स्पोर्टिंग ने क्वार्टर फाइनल के लिए खेले अपने अपने मैच जीत लिए।
पहला क्वार्टर फाइनल मैच सरपंच इलेवन व कहली स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। कहली टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 67 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरपंच इलेवन की टीम ने 5 ओवर दो गेंद में 18 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कहली टीम के रामसेवक मैन ऑफ द मैच बने।
क्वार्टर फाइनल का दूसरा मैच बन्नू इलेवन व रामपुर बजहा के बीच खेला गया। रामपुर बजहा की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में चार विकेट खोकर 81 बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बन्नू इलेवन की टीम ने 2 ओवर तीन गेंद शेष रहते हुए मैच को जीत लिया। बन्नू इलेवन टीम के कप्तान इस्लाफ को मैन ऑफद मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरा मैच सुपर क्वार्टर फाइनल बन्नू इलेवन व कहली स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। जिसमें बन्नू इलेवन की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में चार विकेट खोकर 151 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कहली की टीम 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 52 रन ही बना सकी। बन्नू इलेवन टीम के सर्वेश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त हुआ।टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू भाई, गुड्डू प्रधान व अन्य मेहमानों के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।टूर्नामेंट के अध्यक्ष अयान उपाध्यक्ष युसूफ आजाद संचालक दानिश अमरेज आयोजक दिलशाद अहमद कल्लू नेता व कॉमेंटेटर अनवर सिद्दीकी समीर अंपायर अतीक इफ्तेखार आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment