तीन अभियुक्तगण के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही व प्रभावी पैरवी के क्रम में न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद के थाना राठ व थाना जलालपुर से सम्बन्धित गुण्डा अपराधी को जनपद हमीरपुर की सीमा से छह माह के लिये निष्कासित एवं जिलाबदर किया गया है। पारित आदेश में आदेशित किया गया है कि जिलाबदर की अवधि में निष्कासित व जिलाबदर अपराधीगण अपने साथ किसी प्रकार का शस्त्र व अग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेंगे एवं छह माह की अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे तथा बाह्य जनपद में जिस स्थान पर निवास करेंगे उसकी सूचना सम्बन्धित न्यायालय एवं स्थानीय पुलिस को भी देंगे।जिलाबदर किये गये अपराधियों में अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र इश्वरदास निवासी ग्राम पड़रा थाना राठ,शैलेन्द्र लोधी उर्फ शीलू पुत्र गिरजानन्दन निवासी ग्राम लींगा थाना राठ,दृगपाल पुत्र वासुदेव लोधी निवासी ग्राम बिलगांव थाना जलालपुर को 28 दिसंबर 2024 से छह माह के लिए जिलाबदर व निष्कासित किया गया।
Comments
Post a Comment