भाईयों के बीच विवाद में मजदूर की मौत
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे के पूर्व चेयरमैन आनंदी प्रसाद पालीवाल के पुत्रों के मध्य जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा है। इसी बात को लेकर मंगलवार को पानी लगाने के दौरान हुए विवाद में बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र के नरजिता गांव निवासी फूल सिंह प्रजापति की गोली लगने से मौत हो गई। फूल सिंह पूर्व प्रधान टिंकू पालीवाल का बेहद करीबी था और हमेशा आता जाता रहता था। विवाद होने की आशंका पर सुबह टिंकू ने उसे मोरम खदान खपटिहा से बुलवाया था और उसे साथ लेकर खेत पर गया था। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में फूल सिंह की बलि चढ़ गई।
Comments
Post a Comment