गंगा नदी में अधेड़ की लाश मिलने से हडकंप

                  गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज                   

★ कल शाम को घर से निकला था मृतक

हनुमानगंज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर गंगा नदी में  एक अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। परिजनों का कहना हैं कि मृतक कल शाम से ही घर से निकला था। 

          सरायइनायत थाना क्षेत्र के दक्षिणी कोटवा निवासी चन्द्रभान सिंह उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व० लाल प्रताप सिंह कल शाम को अपने घर से निकला आज उसकी लाश लीलापुर गंगा नदी में उतरती मिली। मौके पर पहुंची सरायइनायत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदी था कुछ साल पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो चुकी हैं। सोमवार की शाम वह अपने घर से निकला हैं जिसकी लाश आज गंगा में उतरती मिली हैं। मृत्यु के सम्बन्ध में परिजनों ने किसी से दुश्मनी नहीं बता रहे हैं, पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल सकता हैं क्योंकि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहींं हैं।



Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।