चार सगे भाइयों समेत पांच पर मुकदमा

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

जमीनी विवाद को लेकर हुई थी फायरिंग,एक मजदूर की हुई थी मौत

हमीरपुर : सुमेरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पूर्व चेयरमैन स्व.आनंदी प्रसाद पालीवाल की पुश्तैनी जमीन को लेकर चल रहे विवाद में बीते दिन लाठी-डंडे और गोलीबारी हुई। इस संघर्ष में एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई,जबकि एक पक्ष के पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। चंद्रपुरवा गांव के इटरा क्षेत्र में मौजूद विवादित जमीन पर चेयरमैन के बेटों के बीच काफी समय से बंटवारे को लेकर तनातनी चल रही थी। बीते दिन खेत की सिंचाई करते वक्त यह विवाद हिंसक हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई। इस घटना में राहुल पालीवाल के मजदूर को गोली लगी,जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राहुल पालीवाल और उनका बेटा आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद घायल राहुल पालीवाल ने अपने चार सगे भाइयों-आलोक, अजय, संजय और पुनीत पालीवाल के साथ उनके साथी इस्लाम पर हत्या और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस जांच में मौके से चाकू और कुल्हाड़ी बरामद हुई है। एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया, "घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है और आगे की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान