जनपद फतेहपुर के कस्बा जहानाबाद की नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था को लेकर b m न्यूज़ का विशेष कवरेज

                        राजा अवस्थी / फतेहपुर                        

 जहानाबाद क्षेत्र के आम जनमानस की माने तो अलाव की जो व्यवस्था नगर पंचायत के द्वारा होनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है जिसके कारण आम जनमानस प्रभावित हो रहा है और शीत लहर के साथ बढ़ रही ठंढ़ से कहीं ना कहीं जनता परेशान व प्रभावित दिख रही है।

कस्बा क्षेत्र के कई ऐसी जगह या थाना मोड़ व सार्वजनिक स्थान देखे जा सकते हैं जहाँ अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है कई ऐसी जगह भी हैं जहाँ अलाव है लेकिन देर रात तक अलाव ठंडा पड़ जाता है और आग बुझ जाती है तथा लकड़ी गायब हो जाती हैं।

नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी व नगर पंचायत अध्यक्ष को ऐसे मामले पर गौर करना न्यायिक और सामाजिक हित के लिए जरूरी है।



Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।