शिक्षिका ने उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

मौदहा/हमीरपुर : जमीन के विचाराधीन मुकदमे में न्यायालय बंद होने का लाभ लेकर दूसरे पक्ष द्वारा निर्माण कार्य कराने को लेकर शिक्षिका ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवाने की गुहार लगाई है।कस्बे के मोहल्ला सिजवहिया निवासी निशात बानो ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया उसका एक प्लाट मोहल्ला हैदरिया बनिवटा मे है जिसका मुकदमा चल रहा है और बहुत जल्द निर्णय भी आने वाला है लेकिन अभी न्यायालय बंद हैं।जिसका अनुचित लाभ लेते हुए मुकदमे का वादी वीरेंद्र प्रकाश उक्त प्लाट में निर्माण कार्य करा रहा है जिससे प्रार्थिया को नुकसान होना तय है।पीड़िता ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोकने की मांग की है जिसपर उपजिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।