हमीरपुर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष व महामंत्री ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
👉 जिला जज के खिलाफ अधिवक्ताओं की आठवें दिन भी हड़ताल जारी।
हमीरपुर : हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जनपद हमीरपुर के द्वारा भिजवाया गया। ज्ञापन में अध्यक्ष भगवान दास दीक्षित ने कहा कि हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अधिवक्तागण के बस्ते/टीनसेड, जो भारत के स्वतन्त्र होने के समय से जहां अधिवक्ता बराबर बैठते चले आ रहे हैं व वादकारियों को न्याय दिलाते चले आ रहे हैं, उन्हे वर्तमान जिला जज द्वारा बस्ते व टीनसेड उखाड़कर फेकने की धमकी दी गई है।बार के सदस्य जिला जजी परिसर के अन्दर व नगर पालिका परिषद की सड़क के दोनों तरफ विधि व्यवसाय वकालत करने व वादकारियों के बैठने के लिए स्वतन्त्रता के बाद से सुरक्षित स्थान रहा है और है। दिनांक 20 दिसंबर 2024 को बार संघ के अध्यक्ष व महामंत्री शैलेन्द्र कुमार सचान एडवोकेट को जिला जज हमीरपुर ने अपने चेम्बर में बुलाया और धमकाया और कहा शीतकालीन अवकाश के पहले सभी अधिवक्ताओं को कैम्पस के अन्दर व सड़क किनारे दोनों तरफ टीनसेड डालकर जा अधिवक्तागण बैठे है उनको हटवाकर स्थान को खाली कर दें अन्यथा हम फोर्स बुलाकर टीनसेड तुड़वाकर फिकवा देगे और तख्तों को भी तहस नहस करके नष्ट कर देगे। इस प्रकार हम लोगों ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकेगा हमारे अधिवक्ताओं के बैठने व न्याय दिलाने के लिए कोई अल्प उपयुक्त स्थान है ही नहीं और यदि कोई उपयुक्त बैठकर न्याय दिलाने हेतु आपकी निगाह में कोई स्थान परिसर में हो तो उसे बताने का कष्ट करें इस पर जिला जज बुरी तरह से भड़क गये और बोले कि क्या मैने अधिवक्ताओं का ठेका ले रखा है जब अधिवक्ताओं की सोच नाली के कीड़े से भी बदतर हो गयी है। सभी अधिवक्ता अपने घर से तैयार होकर आएं। कैम्पस के अन्दर सड़क के किनारे बैठने की कोई आवश्यकता नहीं है और न तखत डालने और कुर्सियां डालने की कोई आवश्यकता है तथा धमकी दी कि यदि आप टीनसेड व तखत नहीं हटवाते हैं तो हम बुल्डोजर मंगवाकर फोर्स बुलाकरः शीतकालीन अवकाश में उखाड़कर फेंकवा देंगे।
अधिवक्ताओं ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 20 दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद, प्रशासनिक न्यायमूर्ति (हमीरपुर परिक्षेत्र) माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय इलाहाबाद, चेयरमैन बार काउन्सिल आफ इण्डिया नई दिल्ली, चेयरमैन बार काउिन्सल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद को जरिए ई-मेल प्रार्थना पत्र भेजा तथा हम लोगों को मजबूरन दिनांक 23 दिसंबर को आपातकालीन आम सभा की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से दिनांक 24 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने की घोषणा करनी पड़ी एवं 24 दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद, केन्द्रीय कानून मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, महामहिम राज्य पाल उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ,मुख्यमंत्री शासन लखनऊ, प्रशासनिक न्यायमूर्ति (हमीरपुर परिक्षेत्र) उच्च न्यायालय इलाहाबाद, रजिस्ट्रार जनरल महोदय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, चेयरमैन बार काउन्सिल आफ इण्डिया नई दिल्ली, चेयरमैन बार काउिन्सल आफ उ०प्र० इलाहाबाद (प्रयागराज), जिलाधिकारी हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को जरिए ई-मेल प्रार्थना पत्र प्रेषित किया। जब तक समस्या का समाधान या डी०जे० का स्थानान्तरण का आदेश न प्राप्त हो तब तक मजबूरन हड़ताल पर रहने का फैसला सर्वसम्मति से आम सभा द्वारा लिया गया है।युमना नदी के किनारे स्थित न्यायिक अधिकारीगण के आवासों में आवागमन के लिए पीडब्लूडी डाक बंगला हमीरपुर की तरफ रोड बनी है जो जजों के निकास के लिए उपयुक्त व सुरक्षित स्थान है और वह एकान्त भी है। परन्तु तानाशाही के चलते जिला जज अधिवक्ताओं के बस्तों की तरफ नगर पालिका परिषद हमीरपुर की रोड की तरफ जहां अधिवक्ता सदैव से बैठते चले आये हैं और उसी से लगे हुए अधिवक्ताओं के चेम्बरों की दो बिल्डिंग बनीं है। जिनमें अधिवक्तागण बैठते चले आ रहे है तथा इन दो चेम्बर बिल्डिंग के अलावा कोई अन्य अधिवक्ताओं के बैठने के लिए नये चेम्बरों का निर्माण भी आज तक नहीं कराया गया है। जिससे अधिवक्ताओं की संख्या बराबर बढ़ने के कारण अधिवक्ता तखत डालकर टीनसेडगे बैठने के लिए मजबूर है तथा तखत व टीनसेड में अधिवक्ताओं के बैठने से न्यायिक कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान व अवरोध नहीं होता है तथा वादकारियों व अधिवक्ताओं के वाहनों की पार्किंग के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। इससे आये दिन जज लोग अधिवक्ताओं व वादकारियों की बेइज्जती करते हैं और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकियां देते हैं। जबकि किसी प्रकार अधिवक्ता वहीं पर बैठकर और वाहनों को अपने बस्तों के सामने खड़ाकर वादकारियों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में पूर्व की तरह सहयोग करते चले आ रहे है, परन्तु जिला जज हमीरपुर की तानाशाही व न्यायिक आतंकवाद के चलते टीनसेड व तखत हटवाये जाने पर रोक लगायाजाना व जिला जज का शीघ्र अतिशीघ्र यहां से स्थानान्तरण किया जाना अधिवक्ताहित व न्यायहित में अति आवश्यक है।ज्ञापन में मांग की गई कि हमीरपुर के अधिवक्ताओं को जजी कैम्पस के अन्दर बैठने व नगर पालिका परिषद हमीरपुर की सड़क के दोनों तरफ बैठने में तथा टीनसेड व तखतों में अधिवक्ताओं के बैठने में कोई व्यवधान उत्पन्न न किया जाये और न हीं तोड़-फोड़ की जाये व जिला जज महोदय हमीरपुर का स्थानान्तरण अतिशीघ्र अन्यत्र किया जाये व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कर वादकारियों व अधिवक्ताओं के वाहन पार्किंग व नये अधिवक्ता चेम्बर निर्माण अधिवक्ता संख्या बल के अनुसार चेम्बर निर्माण हेतु अविलम्ब ठोस कदम उठाने के आदेश पारित करने तथा समस्त अधिवक्ताओं व वादकारियों को बेइज्जत व प्रताडित होने से बचाते हुए उन्हे न्याय प्रदान कराने हेतु अविलम्ब समुचित कदम उठाने के आदेश पारित किया जाए।
Comments
Post a Comment