हादसे को दावत दे रही टंकी की जर्जर सीढियां और रेलिंग
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
मौदहा हमीरपुर।कस्बे के बीच बनी प्राचीन पानी की टंकी की जर्जर सीढियां और रेलिंग हादसे को खुलेआम न्योता दे रही है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
कस्बे के मोहल्ला उपरौस में स्थित जलसंस्थान कार्यालय के प्रांगण में बनी प्राचीन पानी की टंकी मौजूदा समय में जर्जर हो गई है और टंकी की सीढियों और रेलिंग का बड़ा बड़ा हिस्सा अक्सर टूटकर गिरता रहता है।हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है लेकिन अगर जलसंस्थान इस बारे में गंभीरता से विचार नहीं करता है तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।लेकिन जलसंस्थान कार्यालय प्रांगण में बनी टंकी की दशा पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।बताते चलें कि उक्त टंकी लगभग पांच दशक पुरानी है जिसके चलते भविष्य में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Comments
Post a Comment