पं. कृष्ण कुमार तिवारी पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के आजीवन ट्रस्टी मेंबर बने
एड0 आर0 के0 पाण्डेय
👉 7 सदस्यीय आजीवन ट्रस्टी मेंबर।
परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र, विक्रमजोत। 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था के कार्य योजना के अंतर्गत 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन व संचालित होने की तैयारी में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी पं. कृष्ण कुमार तिवारी जी को आजीवन ट्रस्टी मेंबर बनाया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप अयोध्या विकास क्षेत्र अंतर्गत परमशक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन व संचालित होने की तैयारी में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के 7 सदस्यीय आजीवन ट्रस्टी मेंबर में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी पं. कृष्ण कुमार तिवारी जी को सम्मिलित किया गया है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के 7 सदस्यीय आजीवन ट्रस्टी मेंबर में श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय जी अयोध्या विकास क्षेत्र (वंशानुगत), श्रीमती मनीषा पाण्डेय जी प्रयागराज, आर के पाण्डेय जी एडवोकेट प्रयागराज (वंशानुगत), मिश्र अखिलेश कुमार जी वलसाड़ (वंशानुगत), मुकेश कुमार जी पूर्व भारतीय सैनिक हरिद्वार, प. बृजभूषण पुंज जी नई दिल्ली (वंशानुगत), प. कृष्ण कुमार तिवारी जी लखीमपुर खीरी सम्मिलित हैं।
Comments
Post a Comment