हमीरपुर में जयपुर जैसा हादसा होते होते टला....

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हाईवे में दो ट्रक आमने सामने भिड़े, दोनों में लगी आग

सुमेरपुर, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में नेशनल हाईवे के पास दो ट्रक आमने सामने भिड़ गए। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों ट्रक धूधूकर जलने लगे। कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक और खलासी की भी जल जाने से मौत होने की आशंका है। वही डंपर के चालक व खलासी को मौके से जाते हुए देखा गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। पेट्रोल पंप के पास घटना होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई।


रात करीब 8:30 बजे हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग लगने से कानपुर की ओर से आ रहे यूपी 78 सीएन 3409 ट्रक के चालक व खलासी के जलकर मौत हो जाने की आशंका है। वही कानपुर से कबरई की ओर जा रहे 18 चक्का गिट्टी लदे डंपर के चालक व खलासी को लोगों ने मौके से भागते हुए देखा है। इसलिए आशंका है कि सिर्फ दो लोगों के जलकर मरने की आशंका है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन एक गाड़ी से आग काबू पर नहीं आ रही है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर सीओ सदर व थानाध्यक्ष अनूप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे थे, हाईवे में दोनों ओर भीषण जाम लगा हुआ था।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।