ट्रेन से कटकर युवक की मौत,शव की शिनाख्त नहीं

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

 सुमेरपुर हमीरपुर। रेलवे ट्रैक पर गेट संख्या 39 के आगे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि युवक ने किसी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है।

    सिनाख्त हेतु जारी की गई फोटो

 शनिवार की रात एक अज्ञात युवक ने बांदा कानपुर रेलवे ट्रैक पर यमुना साउथ बैंक की ओर गेट संख्या 39 से करीब दो किलोमीटर आगे कि ओर किसी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सुबह जब लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।अभी शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।