जिलाधिकारी ने विद्युत दुर्घटना से पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर जनपद में विभिन्न प्रकार की घटनाओं से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित सहायता  उपलब्ध हो सके इसके लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीना निरंतर प्रभावी ढंग से पर्यवेक्षण व अनुश्रवण कर रहे हैं ।


 इसी क्रम में विद्युत दुर्घटना के लंबे समय से  दो लंबित प्रकरणों का आज जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान निस्तारण करते हुए उनके आर्थिक लाभ मुहैया कराया। मार्च 2022 में विद्युत दुर्घटना से अरहर की फसल नष्ट हो जाने के पेंडिंग प्रकरण का आज जिलाधिकारी ने निस्तारण करते हुए अकोना राठ के पीड़ित किसान रामसनेही मिश्रा पुत्र मंगी की अरहर की नष्ट फसल की मुआवजा धनराशि रुपए 16000 उनके खाते में ट्रांसफर कराते हुए उन्हें स्वीकृति पत्र वितरित किया ।

  इसी प्रकार फरवरी 2023 में कैमोखर सरीला के बृजेश कुमार की विद्युत तार टूटकर गिरने से मृत्यु हो गई थी जिनके पिता जागेश्वर पुत्र राजाराम को जिलाधिकारी ने रुपए 5 लाख के आर्थिक सहायता संबंधी स्वीकृति पत्र उन्हें सौंपी है। यह धनराशि इन दोनों पीड़ित व्यक्तियों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उक्त दोनों व्यक्तियों को ठंड से बचाव के दृष्टिगत कंबल भी वितरित किया।इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न प्रकार की घटनाओं से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित ढंग से लाभ पहुंचाया जाए इसमें किसी भी तरह की पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।