समितियो में यूरिया खाद उपलब्ध न होने के कारण खाद्य विक्रेता महंगे दर पर खाद की कर रहे बिक्री

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर : कुरारा साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद उपलब्ध न होने के कारण प्राइवेट खाद विक्रेता महंगे दर पर खाद की बिक्री कर रहे है। किसान महंगी दर पर खाद खरीद कर गेंहू में डाल रहे है।कस्बा कुरारा व ग्रामीण क्षेत्र में यूरिया खाद की उपलब्धता न होने के कारण किसान प्राइवेट खाद विक्रेताओं से महंगी दर पर यूरिया खाद खरीद कर फसल में डाल रहे है। क्षेत्र के पतारा गांव निवासीकिसान रामपाल ने बताया कि यूरिया खाद की बोरी चार सौ पचास रुपया की खरीदी है। डामर गांव निवासी किसान श्रीचंद्र ने बताया कि यूरिया खाद की बोरी चार सौ साठ रुपया प्रति बोरी बिक्री की जा रही है। किसान को फसल में छिड़काव के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। लेकिन सरकारी समितियों से खाद नदारत है। इसके चलते प्राइवेट दुकान के खाद विक्रेता महंगे दर पर खाद की बिक्री कर रहे है। इनकी दुकानों में कृषि विभागंके अधिकारियो की नजर नही है। न ही औचक निरीक्षण किया जाता है। इस से खाद विकेत्रा ने दाम बढ़ा दिए है। 275 रुपए की मिलने वाली सरकारी दर की यूरिया के दाम साढ़े चार सौ रुपए के ऊपर बिक्री की जा रही है जिससे किसान परेशान है।



Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।