सर्दी से पशु होने लगे बीमार पशुपालक चिन्तित

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर/सुमेरपुर : सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। सर्दी की चपेट में आकर पशु बीमार होने लगे हैं। इससे पशुपालक परेशान है। कस्बे में ठंड की चपेट में आकर बीमार हुई एक बेसहारा बछिया का युवक ने उपचार कराकर कान्हा गौशाला पहुंचाया है। पिछले तीन दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लोग परेशान हैं।

 सर्दी का कहर बढ़ने से पशु पक्षी बेहाल हैं। विदोखर के पशुपालक सुरेश यादव की एक गाय ठंड की चपेट में आकर मर गई है। यहीं के निवासी विद्यासागर यादव की भैंस तीन दिन से बीमार है। इसके अलावा अन्य दर्जनों पालतू पशु ठंड की चपेट में जाकर बीमार हैं। कस्बे में थाने के सामने ठंड की चपेट में आकर एक बछिया बीमार पड़ी थी। जिसे सतीश कुमार,रग्घू, बहोरी गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार आदि ने आग जलाकर तपाया और पशु चिकित्सक को बुलाकर उपचार कराने के बाद कान्हा गौशाला पहुंचाया। पशुधन प्रसार अधिकारी आरबी यादव ने बताया कि पशु कोल्ड स्ट्रोक से बीमार हो रहे हैं। इसका सीधा अटैक फेफड़ों पर पड़ता है। जब तक धूप नहीं निकलेगी। तब तक इसी तरह की हालात रहेंगे। धूप खिलते ही स्थित सामान्य हो जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।