अतिक्रमण हटाने गई टीम को व्यापारियों के आक्रोश का करना पड़ा सामना

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

मौदहा/हमीरपुर : कस्बे में लगभग दो महीने से अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है फिर भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण करने का सिलसिला जारी है।जिसके चलते अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका टीम को लोगों के कोप को शिकार होना पड़ा।जाम के झाम के नाम से जाना जाने वाला कस्बे को नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ ही सड़क निर्माण कर लोगों को जाम के झाम से बचाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन नगरपालिका का अभियान टाएं टाएं फिस्स हो गया।और नेशनल चौराहे पर जाकर अतिक्रमण के पहिए रुक गए।हालांकि नगरपालिका ने पहले चरण में मलीकुआ चौराहा से नेशनल चौराहे तक अतिक्रमण हटाकर सड़क बनवा दी थी लेकिन फिर से अतिक्रमणकारियों ने नालियों पर अतिक्रमण कर लिया था जिसे हटाने के लिए नगरपालिका की टीम पहुंची तो व्यापारियों और नगरपालिका के जिम्मेदारों के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद नगरपालिका टीम ने कोतवाली पुलिस को बुलाया।इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने व्यापारी एकता जिन्दाबाद और नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।यहां सबसे रोचक बात यह है कि पूरे अतिक्रमण हटाने के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नजर नहीं आए जिसके बाद व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगरपालिका अध्यक्ष से मुलाकात भी की।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान