थाना जरिया प्रभारी निरीक्षक ने चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचे के साथ तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चेकिंग संदिग्ध वाहनों व्यक्तियों अभियान के क्रम में थाना जरिया पुलिस द्वारा तीन व्यक्ति को झबरा चौराहा  इन्दरपुरा मार्ग पर बहद ग्राम चण्डौत से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस बारगं काला रजिस्टर नंबर यूपी 9152462 व एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अभियुक्तगण धर्मेन्द्र राजपूत पुत्र लखनलाल निवासी ग्राम इटकौर  थाना राठ जनपद हमीरपुर व रोहित पुत्र महेश निवासी ग्राम सलैया थाना पनवाडी जनपद महोबा  द्वारा बताया गया कि  हम लोगो ने दो तीन माह पूर्व एक व्यक्ति से मारपीट कर उसकी  मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस रजिस्टर्ड नंबर यूपी 9152462 की चोरी कर लिये थे  तथा उक्त मोटर  साइकिल की डिग्गी मे लगभग नौ हजार रुपए तथा  कुछ कागजात मिले थे  रूपये को हम दोनो ने आपस मे बाटकर खर्च कर लिया था  अभियुक्तगण द्वारा चोरी की गयी मोटरसाइकिल व मारपीट के सम्बन्ध मे थाना राठ मे धारा 303(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर जरिया पुलिस द्वारा अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 323/2024  धारा 317(1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर न्यायलय भेजा गया । पकड़े गए अपराधियों का पुलिस रिकॉर्ड लंबा चौड़ा है।



Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।