जिला अधिवक्ता संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

👉 अधिवक्ताओं ने जजी में दिया धरना, की नारेबाजी

हमीरपुर : जनपद न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं के बस्ते उजाड़ने की धमकी और उनकी तानाशाही के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी रही।बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने जजी में धरना दिया व जुलूस निकालकर जिला जज की तानाशाही के विरोध में नारेबाजी की। अधिवक्ता गणों ने कहां की जिला जज का रवैया सदैव अधिवक्ताओं के विरोध में रहता है चाहे वह न्यायिक कार्य हो या प्रशासनिक कार्य। एक स्वर में सभी अधिवक्ताओं ने जिला जज की निंदा करते हुए कहा कि वह कभी अधिवक्ताओं के साथ सहयोग में विश्वास न करके अधिवक्ताओं के साथ टकराव व उन्हें परेशान करने एवं उनका व्यवसाय व रोजीरोटी छीनने के प्रयास में रहते हैं। जिला जज आए दिन अधिवक्ताओं को बदनाम करने का प्रयास करते रहते हैं जो अधिवक्तागण स्वीकार नहीं करेंगे और जिला जज की तानाशाही का उनके स्थानांतरण होने तक विरोध करते रहेंगे और आंदोलन जारी रहेगा।संघ के अध्यक्ष भगवान दास दीक्षित सहित सभी अधिवक्ताओं ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह की सादगी सरलता और उनके कार्य हमारे लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर राजेंद्रवीर सिंह चौहान,मथुरा प्रसाद द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह यादव ,चंद्रशेखर अग्निहोत्री,देवी प्रसाद शुक्ला, अजय अवस्थी,,महिपाल प्रजापति,कमलेश कुमार धुरिया, आदित्य पाल,शान मोहम्मद, रामायण यादव,माहेश्वरीदीन कुशवाहा,राज किशोर,अरुण कुमार श्रीवास,राजेश कुमार श्रीवास ,दीपक त्रिपाठी, विजय द्विवेदी अजय शर्मा अमरजीत शुक्ला ,सागर मिश्रा, क्रांति सिंह, हिमांशु  निगम ,रवि करण सिंह चंदेल  महेश प्रजापति, योगेंद्र कुमार अवस्थी, रामकिशन यादव आदि अधिवक्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।