उत्पादन मंडी समिति के पीछे कुरारा पुलिस ने सात लोगों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर : कस्बा कुरारा के कृषि उत्पादन मंडी समिति के पीछे ताश के पत्तो में हारजीत की बाजी लगा रहे सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।तथा एक युवक भागने में सफल रहा।कस्बा के मंडी समित के समीप संचालित रॉयल गार्डन गेस्ट हाउस के पीछे ताश के पत्तो में हार जीत की बाजी लगाते समय सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कस्बा के वार्ड चार निवासी दीपू उर्फ दीपक पुत्र राजेश गुप्ता, चेतराम पुत्र भगवान दास,रमेश पुत्र रामचरण,रामकुमार पुत्र मइयादीन,कमलेश बाबू पुत्र बालगोविंद तथा वार्ड सात निवासी मदन पुत्र रोशन अतुल पुत्र बलवंत को गिरफ्तार किया है। उमेश पुत्र राधे कहार वार्ड चार मौके से भाग निकला। पुलिस ने माल फड़ से नकद 14 हजार 400 सौ रुपया,जामा तलाशी में पांच हजार सौ रुपए, तथा कुल 19 हजार 500 रुपया सहित ताश के बावन पत्ते ,एक बोरी प्लास्टिक की बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक रिंकू तिवारी, सूरज सिंह, कांस्टेबल ओम करन सहित मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।