खाद आते ही खरीद केंद्रों में उमड़ी किसानों की भीड़
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
मौदहा/हमीरपुर : भीषण गलन भरी ठंड में खाद को लेकर सुबह से ही किसान क्रय विक्रय केन्द्र पर लाइन लगाकर खड़ा हो गया। किसानों की कतार बढ़ता देख जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसपर कोतवाली पुलिस ने क्रय विक्रय केन्द्र पहुंच कर किसानों को एक लाइन में खड़ा कर जाम खुलवा दिया और क्रय विक्रय केन्द्र पर पुलिस की तैनाती कर दी।कस्बे के मलिकुआ चौराहा स्थित सरकारी क्रय विक्रय केन्द्र पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार तड़के ही लग गई, किसानों की लंबी कतार के चलते नगर के मुख्य चौराहा मलिकुआ में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे निकलने चलने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसानों की लाइन को सीधा करवातें हुए जाम खुलवा दिया गया जिससे आमजन ने राहत की सांस ली। गौरतलब हो की मलिकुआ चौराहा से नेशनल चौराहा के बीच अक्सर जाम स्थिति बनी रहती है जबकि पालिका ने लाखों रूपए खर्च कर चौड़ीकरण का कार्य तो किया है लेकिन नगर की प्रमुख समस्या जस की तस बनी हुई है।
Comments
Post a Comment