पीडी दीक्षित बने पांचवीं बार अध्यक्ष,मनीष मिश्रा बने महामंत्री
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : हमीरपुर प्रेस क्लब की 31 दिसंबर दिन मंगलवार को एक आवश्यक बैठक साई कृपा गेस्ट हाउस में आहूति की गई है। बैठक में वर्ष 2025 के लिये कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा की गई। सर्वसम्मित से क्लब के अध्यक्ष पद के लिये पीडी दीक्षित व महामंत्री पद के लिये मनीष मिश्र व कोषाध्यक्ष पद पर आशीष दीक्षित के नाम पर सहमति बनी। हमीरपुर प्रेस क्लब के अन्य पदों में मंत्री पद पर हरिमाधव मिश्र,कोषाध्यक्ष आशीष दीक्षित,उपाध्यक्ष विनीत तिवारी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष आमित नामदेव, संगठन मंत्री अभिषेक सिंह शानू,अखिलेश सिंह गौर, प्रतीक अवस्थी, ऑडिटर अभिषेक अग्निहोत्री व प्रवक्ता पद के लिये अमित द्विवेदी, का चयन किया गया है तो वहीं क्लब के संरक्षक राजेश सिंह, गणेश सिंह विद्यार्थी, पंकज मिश्रा, अनिल सोनी की मौजूदगी में क्लब की वार्षिक बैठक के दौरान एक अनुशासन समिति का गठन भी किया गया जिसमे आनन्द अवस्थी, आदित्य त्रिपाठी, महेन्द्र मोहन चौबे, प्रणव त्रिपाठी, संगठन मंत्री कार्यकारिणी सदस्य में वीरेन्द्र कुमार शुक्ला, रोहित सिंह सहित सदस्य पर स्वनेश कुमार, प्रपन्न मिश्र, सुमित, सुनील कुमार, दिलशाद रजा, मोहम्मद हसीब, कुलदीप कुमार, सुरेश कुमार, प्रदुंभ, शिवम सिंह, कामनी सिंह, प्रतिमा निगम, रागनी सिंह सहित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मित से सहमति जताई है।
Comments
Post a Comment