पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन की फाइनल कार्य योजना बैठक 30 दिसंबर 2024 को
एड0 आर0 के0 पाण्डेय
★ 1 जनवरी 2025 से संचालन व्यवस्था पर कार्य।
परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र, विक्रमजोत। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन संबंधी फाइनल निर्णायक कार्य योजना बैठक 30 दिसंबर 2024 को होगी। इस बैठक में 1 जनवरी 2025 से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के संचालन संबंधी कार्य योजना की रणनीति तय की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा दी गई है। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण की सारी व्यवस्था 31 दिसंबर 2024 तक सुनिश्चित की जाएगी जबकि 1 जनवरी 2025 से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के संचालन संबंधी कार्य योजना की रणनीति पर कार्य किया जाएगा।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का उद्घाटन आगामी पावन महापर्व वसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी 2025 को होना सुनिश्चित है जबकि इसका संचालन आगामी 2 अप्रैल 2025 से किए जाने की रणनीति बनाई गई है।
Comments
Post a Comment