प्रधान अशोक यादव के खून से बची रमाकान्ति की जान

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

जिला अस्पताल मे भर्ती गौरादेवी निवासी इंदल निषाद की पत्नी रमाकांति को खून की जरूरत पड़ने पर बुंदेलखंड रक्त दान समिति के सदस्य अशोक यादव ने एक यूनिट A+ पॉजिटिव रक्तदान करके बचाई जान।


बुंदेलखंड रक्तदान समिति हमीरपुर रक्तदानी महादानी का दिल से आभार व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।