मंडला आयुक्त ने किया थार्निल होर्ट का निरीक्षण

                   गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज                  

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत स्मार्ट सिटी से बनाई जा रही थॉर्निल रोड पर कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान थॉर्निल रोड के विभिन्न स्थानों पर किए गए एनक्रोचमेंट को देख उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की एवं उस एरिया के चौकी इंचार्ज एवं उस जोन के जोनल इंचार्ज को फटकार लगाते हुए सभी एन्कोचमेंट को अतिशीघ्र हटाने के निर्देश दिए। कई स्थानों पर लगी अवैध दुकानों को भी शीघ्र हटाने के निर्देश दिए हैं।


सर्विस लेन में जहां-जहां इंटरलॉकिंग का काम कराया गया है वहां पर फुटपाथ से स्लोव देते हुए पार्किंग का विस्तार करने के भी निर्देश दिए जिससे कि फुटपाथ एवं सड़क के किनारे खड़े किए जा रहे वाहनों को पार्किंग स्थल मिल सके एवं सड़क पर वाहन खड़े करने से रोके जा सकें। मण्डलायुक्त के दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर निगम के संबंधित अधिकारियों ने अतिशीघ्र कार्रवाई करते हुए कई स्थानों से एन्कॉचमेंट हटा दिया।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।