राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

👉 महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जीवन दर्शन पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए - डॉ. राजकुमार प्राचार्य 

हमीरपुर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य  प्रोफेसर डॉ.राजकुमार नें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर राजकुमार ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया।तत्पश्चात महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने दोनों महानुभूतियों को पुष्प अर्पित किए। इस कार्यक्रम का संचालन डा. सबा कौसर ने किया।इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना के अन्तर्गत डा. सबा कौसर ने कुरान का पाठ, श्रीमती मृदुलता सोनकर ने भगवद्गीता का पाठ,  श्रीमती सुषमा कुशवाहा ने बाइबल का पाठ तथा लवकुश कुमार ने बौद्ध धर्म से प्रार्थना करते हुए इस धर्म के मूल विचारों को प्रस्तुत किया। छात्रा सोनम, शिखा गुप्ता इत्यादि ने अच्युतं केशवं भजन की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जीवन दर्शन पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर डा. अशोक बाबू, श्रीमती मृदुलता सोनकर, लवकुश कुमार, नरेश कुमार, श्रीमती प्रतिभा देवी, श्रीमती सुषमा कुशवाहा, श्रीमती प्रतिमा चौहान, श्रीमती ज्ञानवती तथा ईश्वरीदीन उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।