मौत का गढ्ढा खोदने वाली कम्पनी हो ब्लैक लिस्टेड। ---- चन्द्रमणि पाण्डेय

             एडवोकेट आर0 के0 पाण्डेय / प्रयागराज            

👉 मासूम के मौत मामले में जैक्शन कम्पनी ने पिता के अंशुओं का किया मोल।

👉 मौत मामले में दोष स्वीकार करते हुए मृतक श्रेयांस के पिता के खाते में भेजा रूपये पांच लाख।

विक्रमजोत। बस्ती जिला के विक्रमजोत विकास खण्ड के गोडसरा शुक्ल में जैक्शन कम्पनी द्वारा खोदे गए सुरक्षा मानक विपरीत गढ्ढे में डूबने से बीते 28 सितम्बर को हुए मासूम श्रेयांस के मौत मामले में जिम्मेदारों द्वारा पर्दा डालने का प्रयास जनपद के चर्चित सामाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के अथक प्रयास से अंततः विफल हो गया घटना की जानकारी होते ही 28 सितम्बर को देर रात्रि में ही श्री पाण्डेय ने न केवल पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपए आर्थिक सहयोग देते हुए जैक्शन कम्पनी पर कठोर कार्यवाही की मांग किया था अपितु 29 सितम्बर शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलकर घटना स्थल का निरीक्षण किया व कम्पनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में अपनाई गई खामियों का उल्लेख करते हुए पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय थाना छावनी पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत करने हेतु प्रार्थनापत्र थान्हे के आमद रजिस्टर में रजिस्टर्ड कराया।


मुकदमा पंजीकृत होने की स्थिति को भांपते हुए कल 30 सितम्बर दिन रविवार को कम्पनी के जेई अजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उसके अंशुओं का मोल पांच लाख तय करते हुए एक रजिस्ट्रर्ड समझौता पत्र लिखा जिसमें कम्पनी के प्रतिनिधि के तौर पर जेई ने माना कि कम्पनी द्वारा खोदे गए सुरक्षा मानक विहीन गढ्ढे की वजह से 8 वर्षीय श्रेयांस की मौत हुई किन्तु परिजन कानूनी लड़ाई न लड़ें इस के लिए कम्पनी पांच लाख देगी जिसके क्रम में आज कम्पनी ने अपने एकाउंट से मुकेश शर्मा के खाते में पांच लाख रूपया डालकर इस बात की पुष्टि भी कर दिया।


पीड़ित पिता को मिले अहेतुक सहायता राशि को अपर्याप्त बताते हुए सामाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि कानूनी दण्ड से बचने हेतु धनबल के हथकंडे पर जिले के आलाधिकारियों को ध्यान देते हुए आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान रखें बिना काम करने वाली कम्पनी को ब्लैकलिस्टेड करने व जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए श्री पाण्डेय ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम ऐसी कम्पनी के विरुद्ध कोर्ट का भी दरवाजा खटखटायेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान