अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्ध जनों का समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया
अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर
हमीरपुर, अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल नें कहां कि हम पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ वृद्ध जनों की सेवा के लिए समर्पित है। वृद्ध जनों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो पाएगी इस अवसर पर सभी वृद्ध जनों का सम्मान माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। इसके पश्चात वृद्ध आश्रम के सभी वृद्ध जनों को फल और मिष्ठान का वितरण किया गया। वृद्ध आश्रम की व्यवस्थापक जितेंद्र सिंह परमार ने बताया कि वृद्ध आश्रम में 62 पुरुष एवं 48 महिलाओं कुल मिलाकर 110 वृद्ध जन है। सम्मान समारोह के दौरान तेज बहादुर मिश्रा पेंशनर संघ जिला अध्यक्ष, देवकरन पेंशनर संघ मंत्री, डी.जे ओमरे कोषाध्यक्ष, नंदराम सिंह, केयरटेकर पूनम तिवारी, रामकिशोर सविता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment