दीपावली के पूर्व मंहगाई भत्ते की किस्त की घोषणा किये जाने की मांग
जी0 के0 खरे
कानपुर - सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर केतत्वाधान पर पेंशनरों की बैठक संघ कार्यालय में बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंन्ञी बेचे लाल कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र सरकार रेलवे कर्मचारियों को बोनस की घोषणा कर दिया, किन्तु राज्य सरकार द्वारा अभी तक बोनस तथा मंहगाई भत्ते की किस्त कीनही किया गया, जबकि इसी माह दशहरा, दीपावली का त्योहार है कर्मचारियों की घोषणा के पश्चात पेंशनर्स की घोषणा होती है इसलिए पेंशनर्स कोभी दशहरा, दीपावली का त्योहार मनाने हेतु मंहगाई भत्ते की किस्त की तत्काल घोषणा करने की मांग किया, बैठक में, बी एल गुलाबिया, बेचे लाल कुशवाहा, आर पीश्रीवास्तव एडवोकेट, रविन्द्र कुमार मधुर, चंन्दहास सिंह चौहान एडवोकेट, राजेश खन्ना, इन्द्र जीत सिंह गिल,, श्रीमती विमला मिश्रा, राम रानी कटियार, वीरेंद्र सिंह वर्मा, दुर्गा प्रसाद,विशनुपाल ,अशोक कुमार मिश्रा स्नेहलता लाल, उषा चौहान आदि लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment